घर में दिन भर लड़ाई होती है तो यह हो सकता है कारण


वास्तु शास्त्रो के अनुसार अगर घर के किसी कोने  में कुछ भी समस्या हो या कुछ चीजे वास्तु के  अनुसार नही रखी हुयी होती है तो घर में बहुत सारी  समस्या आती है जिसके चलते घर में सदस्यो की आपस में लड़ाई झगड़े होते रहते है. 

वास्तु शास्त्रो के अनुसार  घर के पूर्व दिशा में वायु आदान प्रदान होता है. वायु तत्व की ऊर्जा, ताजगी  और शांति लाती है, लेकिन अगर बिच में कुछ ऐसा  रखा हुआ होता है जिसकी वजह से घर में वायु का आदान प्रदान सही से नही होता है और घर में कलह और अशांति आती है. 

घर के पूर्व दिशा में कभी भी भारी  सामान नही रखे और ना ही कबाड़ और कूड़ा रखे. जिससे घर में शांति और ताजगी बनी रहेगी और घर में लोग आपस में झगड़ा भी नही करेंगे।  


जैसा की पहले हमे बताया है, वास्तु के अनुसार पूर्व दिशा घर हवा के आदान प्रदान के लिए होती है, इसलिए  आपको घर में इन  कुछ करना  चाहिए जिससे घर में हवा का आदान  प्रदान बना रहे, जैसे की खिडकी का निर्माण करवाये आदि 

पूर्व दिशा के कारण ही घर में अशांति बनी रहती है इसलिए खास कर के पूर्व दिशा में सफाई का ध्यान रखे और किसी भी प्रकार का कबाड़ और भारी सामान नही रखे. 

घर की पूर्व दिशा में कभी भी अँधेरा नही  होना चाहिए इसलिए  घर में उजाला लाने  के लिए किसी न किसी प्रकार से रौशनी जरूर रखे साथ ही अगर आप चाहते है तो खिड़की का निर्माण भी करवा सकते है 

घर में हर प्रकार से शांति रखने के लिए सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए
घर में दिन भर लड़ाई होती है तो यह हो सकता है कारण घर में दिन भर लड़ाई होती है तो यह हो सकता है कारण Reviewed by Unknown on 10:52 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.